पोंजी स्कीम घोटाले में सीबीआई ने मारा छापा
सीबीआइ ने पोंजी स्कीम और मल्टी लेवल मार्केटिंग घोटाले की जांच के संबंध में अपराधियों के बंगाल स्थित 16 भिन्न-भिन्न परिसरों और तेलंगाना में हैदराबाद स्थित एक परिसर पर छानबीन की। सूत्रों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैसर्स अशोक ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशकों और निदेशकों के विरुद्ध आइपीसी की धारा- 420, 406, 409 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया था।
वही, इस मामले में बंगाल और तेलंगाना स्थित 16 से ज्यादा परिसरों पर छापे मारे गए। आरोप लगाया गया था कि आरोपितों ने उच्च ब्याज दर का लोभ देकर लोगों से 20 करोड़ रुपये की जमाएं इकट्ठा की थीं।
RANJANA
पोंजी स्कीम घोटाले में बंगाल में 16 और हैदराबाद में एक जगह पर सीबीआइ का छापा