पेरग्रिन बाज की सबसे तीव्र होती देखने की शक्ति
दुनिया में पशु-पक्षियों की पेरग्रिन बाज की देखने की शक्ति सबसे तेज होती है। दुनिया के सबसे सामान्य परभक्षी पक्षियों में संख्या यह बाज एक सेकंड में लगभग 130 फ्रेम देख सकता है। वही, इसकी तुलना में इंसान प्रति सेकंड अधिकतम 50-60 फ्रेम ही देख पाते हैं। आपको बता दे पेरग्रिन बाज की देखने की शक्ति सबसे तीव्र होती है। तेज प्रकाश वाले वातावरण में उसकी दृष्टि 129 एचजेड होती है।
POSTED BY
RANJANA