पूर्व सीईओ कार्लोस घोन जापान से भागकर पहुंचे लेबनान

निसान मोटर्स के पूर्व सीईओ कार्लोस घोन को जापान ने उत्साहहीन बताया है। बता दे जापान से भागकर लेबनान पहुंच गए। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कहा कि जापान में वे खराब न्याय तंत्र के घेरे में थे। घोन के भागने से सवाल उठ रहे हैं कि एक समय दुनिया के सबसे मशहूर बिजनेस एक्जीक्यूटिव में शामिल रहे घोन ट्रायल से कुछ महीने पहले जापान से भागने में आखिर कैसे सफल हो गए।

निसान में कथित फ्रॉड के मामले ने ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया था। साथ ही निसान के मुख्य शेयरहोल्डर रेनॉ एसए के साथ साझेदारी को उलझा दिया था। इसने जापान की न्याय प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *