पूर्व डीएम के खिलाफ मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे घोटाले में होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न कैबिनेट बैठक में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण मामले में अनियिमतताओं के लिए जिम्मेदार दो तत्कालीन जिलाधिकारियों सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई व धारा-3 डी की अधिसूचना जारी होने के बाद किए गए बैनामों को निरस्त करने की मंजूरी दे दी है।
इसी दौरान राज्य सरकार के प्रवक्ता व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए गाजियाबाद के ग्राम डासना, रसूलपुर सिकरोड, कुशलिया तथा नाहल में अधिग्रहीत भूमि के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई थी। मेरठ के तत्कालीन मंडलायुक्त प्रभात कुमार से इसकी जांच कराई गई।
POSTED BY
RANJANA