पूर्व चीफ को वायुसेना ने दिया सम्मान
राफेल सौदे का अनुमोदन करने के लिए वायुसेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ को सम्मान देते हुए भारतीय वायु सेना ने फैसला किया है कि 30 राफेल लड़ाकू विमानों पर ‘टेल नम्बर’ में ‘बीएस’ लिखा होगा, जो धनोआ के नाम के अक्षर हैं. 6 राफेल प्रशिक्षक विमानों में ‘टेल नम्बर’ में ‘आरबी’ श्रृंखला है. यह मौजूदा वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के नाम के अक्षर हैं. उन्होंने विमान खरीद का करार कराने में बातचीत के तौर पर अहम भूमिका निभाई है.
POSTED BY
RANJANA