पूरे देश में 190 से अधिक डॉक्टर और चिकित्साकर्मी कोरोना संक्रमित
भारत के डॉक्टर और चिकित्साकर्मी तीव्र गति से कोरोना वायरस महामारी के लपेटे में आ रहे हैं। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित चिकित्साकर्मियों की संख्या बढ़कर 190 से अधिक हो गई है चूकि कोरोना के कारण 12 निजी अस्पतालों की सील किया गया है। पिछले पंद्रह दिनों में मुंबई के अस्पतालों में कम से कम 90 डॉक्टर और चिकित्साकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वही, मुंबई में 1,500 बिस्तरों वाले आठ निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों को सील कर दिया गया है।
मुंबई में सैफी, जसलोक, ब्रीच कैंडी और वॉकहार्ट जैसे प्रमुख चिकित्सा केंद्रों में नए रोगियों की भर्ती पर 14 दिनों के लिए रोक लगा दी गई है। वही, बीती रात दादर के शुश्रुषा अस्पताल को भी बंद कर दिया गया था। इन अस्पतालों में चिकित्साकर्मियों के अतिरिक्त 50 डॉक्टरों का कोरोना का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों और नर्सों समेत अन्य 190 से अधिक चिकित्साकर्मियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है।
RANJANA