पूरे देश में अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया घोषित: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी के चलते देश के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने फिर से दोहराते हुए कहा कि कुछ भी हो जाए, घर पर ही रहें और सड़क पर नहीं निकलें। कोराना वायरस से बचने का एक मात्र रास्ता घर में बंद रहना ही है। पीएम मोदी ने कहा, कि यदि 2 1 दिन नहीं सावधान रहे तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पूरे देश में रात 12 बजे से अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया। उन्होंने कहा कि इसे कर्फ्यू ही समझें। –
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत अहम हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ की मानें तो, कोरोना वायरस की महामारी सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत महत्वपूर्ण है। घर में रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें।
RANJANA