पुष्कर मेले में पहुंच रहे बड़ी संख्या में श्रद्धालु,बाजारों में दिख रही चहल-पहल
अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले में मेलार्थियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तो वहीँ मेले के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण घाटों, मंदिरों, बाजारों में चहल-पहल रही है। ग्रामीण महिलाओं ने मंगलगीत गाते हुए सरोवर में स्नान किया व मंदिरों में दर्शन किए और वहीं सैलानियों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है।
बता दे कार्तिक मास की देवउठनी प्रबोधनी एकादशी स्नान के साथ पुष्कर का धार्मिक मेला शुक्रवार को शुरू हुआ है। 5 दिवसीय पंचतीर्थ स्नान के पहले दिन एक लाख से अधिक श्रद्घालुओं व साधु-संतो ने सरोवर में डुबकी लगाई तो वहीँ मेले का समापन 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले महास्नान के साथ होगा। इन पांच दिनों में तैंतीस करोड़ देवी-देवता पुष्कर तीर्थ में ही विद्यमान रहते हैं तथा सरोवर में पंचतीर्थ स्नान करने मात्र से अक्षय फल की प्राप्ति होती है।
POSTED BY : KRITIKA