पुलिस स्मृति दिवस में पहुंचे, नरेंद्र मोदी और अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पहुंचे। इसी दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अपने पुलिस कर्मियों, उनके परिवारों को सलाम करते हैं और गर्व से उन बहादुर पुलिस कर्मियों को आज पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर याद करते हैं जो अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हो गए। हमारे पुलिस कर्मी पूरी लगन के साथ अपना कर्तव्य निभाते हैं। उनका साहस हमें हमेशा प्रेरित करता है।
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री अमित शाह पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि हैं। जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘अब तक 34,844 पुलिस कर्मियों ने अपने कर्तव्यों का पालन करके अपनी शहादत दी है। मैं आज उन सभी पुलिस कर्मियों विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं।
POSTED BY
RANJANA