पुलिस व सफाई कर्मियों को 50 लाख का बीमा कवर देगी: पंजाब सरकार
पंजाब सरकार ने कोराना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे पुलिसकर्मियों व सफाई कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपये के विशेष स्वास्थ्य बीमा कवर की घोषणा की है। बता दे यह निर्णय केंद्र सरकार के ऐलान के पैटर्न पर ही किया गया है। इसके साथ ही सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अवकाश प्राप्त होने वाले कर्मचारियों का सेवाकाल तीन महीने बढ़ाने का निर्णय किया है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम की गई कैबिनेट मीटिंग में ये निर्णय किए। इसके साथ ही उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव विनी महाजन के नेतृत्व में खरीद समिति का व्यवस्थापन किया, जो आवश्यक सामान की कीमतें खोजने व तुरंत आधार पर खरीदने का काम करेगी। मंत्रिमंडल ने खरीद समिति को लोकप्रिय मार्केट कीमत पर आवश्यक व तुरंत मेडिकल वस्तुएं खरीदने की इजाजत दी है। इसके साथ ही उन्होंने विदेश यात्रा की खबर छिपाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
RANJANA