पुलिस में 25 हजार होमगार्डों की सेवाएं हुई शुरू: योगी आदित्यनाथ
बजट के अभाव में पुलिस विभाग की सेवा से हटाए 25 हजार होमगार्ड्स स्वयंसेवकों की सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश आज गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया।
सूत्रों के मुताबिक, कहा जा रहा है कि आगामी पर्व एवं त्योहारों को देखते हुए गृह विभाग के बजट से भुगतान के आधार पर वर्तमान में चल रही व्यवस्था आवश्यकतानुसार आगामी आदेशों तक यथावत बनाए रखी जाए। इसी दौरान आदेश में यह भी कहा गया है कि होमगार्ड्स विभाग में उपलब्ध बजट की सीमा तक सभी होमगार्ड्स स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई जाए। यह फैसला पुलिस महानिदेशक / कमाण्डेंट की तरफ से 26 व 27 सितंबर 2019 और प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह की तरफ से 27 सितंबर को लिखे गए पत्र में उल्लिखित तथ्यों पर विचार करते हुए लिया गया है।
POSTED BY
RANJANA