बिहार में पकड़े 1.67 लाख शराबी, कोर्ट में लग गया मुकदमों का ढेर
सरकार की ओर से बिहार पुलिस को आदेश मिला तो शराबियों की धर-पकड़ शुरू हो गई. इसमें पीने वाले भी थे और पिलाने वाले भी शामिल थे. तीन साल पहले 2016 में जब राज्य में शराबबंदी कानून लागू हुआ था उसके बाद से यहां डेढ़ लाख से ज्यादा शराबी पकड़े गए हैं. वहीं लाखों लीटर शराब भी जब्त की जा चुकी है, पुलिस की कार्रवाई के दौरान कोर्ट में शराब से जुड़े मामलों की बाढ़ सी आ गई है.
बता दे हाल ही में शराबबंदी से जुड़े कुछ आंकड़े जारी किए गए हैं. बिहार में शराबियों और शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक 52 लाख लीटर शराब जब्त की जा चुकी है. इसके साथ ही शराबबंदी कानून का उल्लघंन करने पर 1.67 लाख व्यक्तियों को बिहार पुलिस पकड़ चुकी है.
POSTED BY
RANJANA