पुलिस ने अपना काम बखूबी किया: अजीत डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चौथी बैठक में शामिल होने के बाद मौजपुर के इलाके का पैदल दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “पुलिस ने अपना काम अर्थ पूर्णता से किया है. हिंसा से सभी को क्षति पहुंची है.”
इस दौरान उन्होंने हालात का जायजा लेने के बाद कहा, “लोगों में समानता का ज्ञान है, उनके बीच कोई शत्रुता नहीं है. कुछ अपराधी हिंसा फैला रहे हैं और लोग उनको खुद से अलग करने की प्रयास कर रहे हैं. हम यहां पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेन्द्र मोदी के आदेश पर आए हैं. इंशाअल्लाह यहां पर पूर्ण रूप से शांति होगी.”
RANJANA