पुलिसकर्मियों ने COVID-19 बस का किया संचालन: पंजाब
देश में काेरोना के विरुद्ध लड़ाई में लाेग अपनी तरफ से सहयोग कर रहें, ऐसे ही बरनाला के पुलिसकर्मियों ने अनोखी शुरुआत की है। यह मुश्किल की इस घड़ी में राह दिखाने वाला है। यहाँ पर पुलिसकर्मीयो ने एक COVID-19 बस का संचालन किया है और इससे गांवों और जिले के विभिन्न इलाकों में जाकर जरूरतमंदाें को मदद पहुंचा रहे हैं। वे लोगों काे COVID-19 के लिए लोगों को अवगत करा रहे है और उनको राशन, मास्क व अन्य आवश्यक वस्तुओं को मुहैया करा रहे हैं। जिसका खर्चा पुलिस प्रशासन स्वंय वहन कर रहे है और एक फंड भी बनाया है। इनका सारा नेतृत्व उनके एसएसपी कर रहे हैं। वही, सरकार ने राज्य में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू लागू कर रखा है।
RANJANA