पीयूष गोयल ने सुस्ती से जूझ रहे उद्योगों के मुद्दों पर दिया बयान
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सुस्ती से जूझ रहे उद्योगों के मुद्दों पर कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है। ग्रोथ बढ़ाने के उपायों के लिए मारुति के प्रमुख समेत ऑटो इंडस्ट्री के अन्य लोगों से मुलाकात हो चुकी है। इसी दौरान उन्होंने इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में कहा कि भारत निवेश आकर्षित करने के लिए तैयार है। इस मामले में हम चीन को पीछे छोड़ना चाहते हैं। पिछले महीनों हुए टैक्स सुधारों को देखते हुए निवेशक भारत का रुख करेंगे। कई कंपनियों से हमारी बात चल रही है।
POSTED BY
RANJANA