पीयूष गोयल ने कांग्रेस सरकारों पर साधा निशाना
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए लोकसभा में कहा, रेलवे में रक्षा हमारी पहली अग्रता है। हम अलग रेल बजट लाकर कांग्रेस सरकारों की तरह सिर्फ गुमराह नहीं करते। उन्होंने कहा, बीते 1 अप्रैल से अब तक एक भी यात्री की हादसे में मौत नहीं हुई है। हमने रेलवे में लगातार सुधार किया है।
इस दौरान उन्होंने रेल मंत्रालय के लिए अनुदान मांगों पर चर्चा के जवाब में कहा, कांग्रेस सरकार में सिर्फ लोगों को गुमराह करने के इरादे से अलग रेल बजट पेश किया जाता था।
RANJANA