पीके सिन्हा बने PM मोदी के सलाहकार तो पीके मिश्रा बने मुख्य सचिव

पीके सिन्हा ने आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सलाहकार के रूप में अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है।
प्रदीप कुमार सिन्हा को पीएमओ में विशेष ड्यूटी (ओएसडी) पर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पी के सिन्हा की नियुक्ति को मंजूरी दी है। आदेश के अनुसार 11 सितंबर, 2019 से वह प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे।
पीके सिन्हा के बारे में :
प्रदीप कुमार सिन्हा उत्तर प्रदेश कैडर के 1977 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
उन्होंने भारत के विद्युत सचिव के रूप में कार्य किया, और भारत के नौवहन सचिव भी रह चुके है ।
पीके सिन्हा अर्थशास्त्र में स्नातक हैं और अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर(मास्टर) उपाधि रखते हैं।
उन्होंने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों में विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य किया है।

वहीं पीके मिश्रा ने भी आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव के रूप में अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है। उन्होंने नृपेंद्र मिश्रा की जगह प्रिसिंपल सेक्रेटरी का पद संभाला है I
पीके मिश्रा के बारे में :
पीके मिश्रा को पीएम मोदी का काफी करीबी माना जाता है। ऐसा मानना है कि साल 2001 से 2019 तक नरेंद्र मोदी ने अगर किसी एक अफसर पर लगातार भरोसा जताया है, वह प्रमोद कुमार मिश्रा(पीके मिश्रा) ही हैं। वह 1972 बैच के आइएएस अफसर हैं, जो गुजरात कैडर से आते हैं। पीके मिश्रा गुजरात में पहली बार सीएम बने तो वही उन्होंने नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव के तौर पर भी काम किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘पांच वर्षों तक पीएमओ की सेवा और लगन से काम करने के बाद, भारत के विकास प्रक्षेपवक्र में एक अमिट योगदान देने के बाद, श्री नृपेंद्र मिश्रा जी अपने जीवन के नए चरण को शुरू करेंगे। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *