पीएम से मुख्यमंत्रियों ने की बात, कोरोना के विरुद्ध लागू रखनी होगी जंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम वार्ता की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बातचीत के बाद बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें इकॉनमी को अहमियत देनी होगी और कोरोना के विरुद्ध जंग को भी लागू रखना होगा। उन्होंने जितना संभव हो सके टैकनोलजी के इस्तेमाल के महत्व पर बल दिया और सुधार उपायों को अपनाने के लिए वक्त का इस्तेमाल करने को कहा।
पीएमओ ने बैठक को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने के इम्पोर्टेंस पर बल दिया कि कोरोना के विरुद्ध युद्ध में देश की कोशिशों को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें। इसी के साथ ही उन्होंने राज्यों के लिए रेड जोन क्षेत्रों में कठोरता से गाइडलाइन जारी करने के महत्व पर प्रकाश डाला।
वही, पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि राज्य का प्रयास रेड जोन को ऑरेंज और फिर ग्रीन जोन में बदलने की होनी चाहिए। उन्होंने विदेश में फंसे भारतीयो को देश वापस लाने पर कहा कि इस बात का हमें ध्यान रखना होगा कि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके अतिरिक्त उन्होंने राज्यों से अपील की कि गर्मी और मॉनसून में होने वाली संभावित बीमारियों को लेकर रणनीति बनाई जाए।
RANJANA