पीएम मोदी से मिले शरद पवार
शरद पवार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में मुलाकात की है।यद्यपि, दोनों लोगो के बीच महाराष्ट्र में किसानों की समस्या को लेकर बातचीत हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी वहां मौजूद रहीं।
इसी दौरान शरद पवार ने पत्र के जरिये पीएम मोदी से कहा, कि मैंने दो जिलों से फसल क्षति के आंकड़ें जुटाएं है। लेकिन जरुरत से ज्यादा बारिश के कारण नुकसान महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों तक फैला है, जिनमें मराठवाड़ा और विदर्भ शामिल हैं। मैं उसी के बारे में विवरण और जानकारी एकत्र कर रहा हूं, जल्द से जल्द आपको जानकारी भेजी जाएगी।
पत्र में उन्होंने आगे ये भी लिखा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन के कारण, आपका तत्काल हस्तक्षेप अत्यधिक आवश्यक है। यदि आप बड़े पैमाने पर राहत के उपाय शुरू करने और संकटग्रस्त किसानों के दुखों को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाते हैं, तो मैं आभारी रहूंगा।
POSTED BY
RANJANA