पीएम मोदी ने 6 महीने की उपलब्धियों पर बांटी पुस्तक
बीजेपी के सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को सरकार की 6 महीने की उपलब्धियों पर एक पुस्तक बांटी गई है. पुस्तक का शीर्षक है एक शानदार शुरुआत, बड़े वादे पूरे किए बड़ी उम्मीदों को छुआ.
इसी दौरान पीएम मोदी ने आज बीजेपी की पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में कहा कि ” पिछले 6 महीने में हमने वह सपने पूरे किए हैं जिन सपनों को देखते हुए हम देश के लिए जीने और देश के लिए मरने की बात किया करते हैं. वे सपने अब पूरे होते हुए दिख रहे हैं”. इन्हीं छह महीनों में सरकार ने जो कुछ किया उसको इस पुस्तक में अंकित किया है.
POSTED BY
RANJANA