पीएम मोदी ने स्वासदी पीएम मोदी’ कार्यक्रम को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकाक में ‘स्वासदी पीएम मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाईलैंड और भारत के संबंधों से लेकर करतारपुर कॉरिडोर और अनुच्छेद 370 हटाने तक की चर्चा की। जिसके बाद लोग खड़े-होकर ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे। उन्होंने कहा कि अब हम उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं जो कभी असंभव लगते थे।आप सभी इस बात से परिचित हैं कि आतंक और अलगाव के बीज बोने वाले एक बहुत बड़े कारण से देश को मुक्त करने का निर्णय भारत ने लिया है।
आपको बता दे पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में ही कहा कि प्राचीन सुवर्णभूमि, थाइलैंड में आप सभी के बीच हूं तो लगता ही नहीं है कि कहीं विदेश में हूं। ये माहौल, ये वेशभूषा, हर तरफ से अपनेपन का आभास मिलता है, साथ ही कहा कि हमारे रिश्ते सिर्फ सरकारों के बीच के नहीं हैं। सरकारों ने तो इन्हें बनाया भी नहीं है। इन्हें इतिहास ने बनाया है। ये रिश्ते दिल के हैं, आत्मा के हैं, आस्था के हैं,
POSTED BY
RANJANA