पीएम मोदी ने सार्क देशों से की बातचीत: COVID-19
पीएम नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए देश और वैश्विक स्तर पर अभियान चला रहे हैं. इसी बीच पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सार्क देशों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आपातकालीन फंड बनाने का प्रस्ताव रखा. पीएम मोदी ने कहा कि इससे सभी देश सहायता ले सकेंगे.
वही, पीएम नरेंद्र मोदी ने सूचित किया कि यह एक वॉलंटियरी फंड होगा, जिसमें सभी देश अपनी ईच्छा के अनुसार योगदान दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 74 करोड़ रुपये भारत की ओर से दिया जाएगा. सभी सार्क देशों के सदस्य इस फंड के पैसों का आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग कर सकेंगे.
RANJANA