पीएम मोदी ने सांसद अगाथा को दी शादी की बधाई
केंद्रीय मंत्री और सांसद अगाथा संगमा शादी के पवित्र बंधन में बंध गई हैं. लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी. ए. संगमा की बेटी अगाथा संगमा ने पैट्रिक मराक से विवाह किया है.
इसी दौरान पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा, ‘अगाथा संगमा और पैट्रिक मराक को बधाई. नवदंपत्ति को शुभकामनाएं. इस खुशी और खास अवसर पर आपके परिवार को भी बधाई. मेरे दोस्त और दिवंगत पी. ए. संगमा इस विवाह से बेहद खुश होते.’ अगाथा संगमा नेशनल पीपुल्स पार्टी से मेघालय के तुरा लोकसभा सीट से सांसद हैं.
POSTED BY
RANJANA