पीएम मोदी ने सउदी प्रिंस से की फोन पर बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से टेलीफोन पर वार्ता की. इस वार्ता के दौरान दोनों शीर्ष नेताओं ने दुनिया-भर में वैश्विक महामारी कोविड-१९ के पड़ रहे प्रभावों को लेकर बातचीत की.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस चर्चा में सैकड़ों हजारों लोगों को प्रभावित करने वाली और विश्व के कई भागों की अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव डाल रही इस वैश्विक चुनौती का उचित रूप से साधन करने के लिए समन्वय के प्रयासों की जरुरत पर जोर दिया. वही, दोनों नेताओं ने इसके लिए जी 20 नेताओं के स्तर पर इसी तरह का अभ्यास करने पर सहमति जताई. ऐसे में जी 20 के अध्यक्ष होने के चलते सउदी अरब के संरक्षण में साधन किए जाएंगे जो कि वैश्विक स्तर पर सहायक साबित होंगे,
RANJANA