पीएम मोदी ने लोगों से मोमबत्ती जलाने का किया आग्रह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन के बीच आज वीडियो मैसेज के माध्यम से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया है कि वो 5 अप्रेल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने-अपने घर बालकनियों में या छत पर जाकर मोमबत्ती जलाएं। पीएम ने कहा, आवश्यक नहीं कि आप मोमब्ती ही जलाएं आप चाहें तो घर पर रखी टॉर्च, मोबाइल की टॉर्च या फिर दिया भी जाल सकते हैं।
वही, पीएम की इस पहल का विवेक अग्निहोत्री, वीर दास, तापसी पन्नू, रंगोली चंदे समेत कई सितारों ने समर्थन किया है. तापसी पन्नू ने ट्वीट कर लिखा, नया टास्क. Yay yay yayy !!! डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, इससे पहले कि पागल लोग पीएम को ट्रोल करना शुरू करें, मैं ये कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी भारत के बेस्ट लीडर हैं. वे जानते हैं कैसे भारतीयों को भावनात्मक रूप से और अपने विचारो से कैसे लीड करना है. इसके अतिरिक्त और कोई दूसरा तरीका नहीं है.
RANJANA