पीएम मोदी ने लॉन्च की स्वामित्व योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण महामारी के बीच आज सभी ग्राम पंचायतों के प्रमुखों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पंचायती राज दिवस के अवसर पर नए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और ऐप की शुरुआत की. इस पोर्टल के माध्यम से ग्राम पंचायतों की मुसीबत, उनसे संबंधित जानकारी एक स्थान पर उपस्थित रहेगी. इसी के साथ ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना संक्रमण से हमें यह सीख मिली है कि अब अपने आप पर निर्भर होना बहुत आवश्यक है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच गांव वालों ने विश्व को बड़ी सूचना दी. गांव वालों ने सामाजिक दूरी नहीं किन्तु ‘दो गज दूरी’ की सूचना दी, जिसने वीरता का कार्य कर दिया. इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि इस एप के द्वारा ग्राम पंचायतों के फंड, उसके कामकी पूरी खबर दी जाएगी। इसके जरिये से कार्यशैली में पारदर्शिता के साथ प्रोजेक्ट्स के काम में रफ्तार आएगी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘स्वामित्व स्कीम से ग्रामीणों को एक नहीं बहुत फायदे होंगे। इससे गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में सहायता मिलेगी। साथ ही इससे शहरों की तरह गांवों में भी आप बैंकों से लोन ले सकेंगे।’ उन्होंने बताया कि भारत के 6 राज्यों में स्वामित्व योजना की शुरुआत होगी जिसके अंतर्गत गांव की जायदाद की मानचित्रण की जाएगी। गांव की एक-एक संपत्ति को सर्टिफिकेट मिलेगा।
RANJANA