पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त है। इस दौरान वे कांग्रेस पर जमकर हमला कर रहे हैं। हाल ही में हरियाणा में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम ने अनुच्छेद 370 और राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस के रुख पर निशाना साधा। उन्होंने पार्टी के नेताओं पर भारत के बारे में गलत बाते और हर उस चीज में नकारात्मकता फैलाने का आरोप लगाया जो भारत के लोगों को लिए खुशी लाता है। इतना ही नहीं उन्होंने हाल ही में राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर भी उनपर कटाक्ष किया।

बता दे पीएम मोदी ने हरियाणा के चरखी दादरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के सरकार के कदम पर कांग्रेस नेताओं पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। जबकी पूरा देश जम्मू और कश्मीर के साथ खड़ा था।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *