पीएम मोदी ने राष्ट्रपति अशरफ गनी को दी नवरोज पर्व की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को नवरोज पर्व की शुभकामनाएं दी। इसी दौरान कोरोना वायरस की महामारी से पैदा हुई स्थिति पर भी बातचीत की। टेलीफोन पर बातचीत करते हुए दोनों नेताओं ने नवरोज की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व दोनों देशों की सहकारिता विरासत और संस्कति का भाग है। पीएम मोदी और गनी ने क्षेत्र की वर्तमान स्थिति और मुख्य रूप से कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई स्थितियो पर विचार विमर्श करने के साथ ही मदद बढाने की प्रतिबद्वता जताई।
RANJANA