पीएम मोदी ने राम मंदिर मसले पर दिया बयान
सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुनवाई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है. नासिक रैली में मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग गलत बयान बाजी कर रहे हैं और राम मंदिर पर बोल रहे हैं.
साथ ही कहा कि देश के सभी नागरिकों का भारत की सुप्रीम कोर्ट के प्रति सम्मान बहुत आवश्यक होता है, जब मामला सर्वोच्च अदालत में चल रहा हो तो पता नहीं ये बयानबहादुर कहां से आ गए हैं, हमारा संविधान सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा होना चाहिए.
प्रधानमंत्री ने रैली में कहा कि मैं नासिक की धरती से देश-भर में ‘बड़बोले’ लोगों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं, प्रभुराम की खातिर आंख बंदकर भारत की न्यायप्रणाली के प्रति श्रद्धा रखें.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी के ठीक अगले दिन आया है, जब सर्वोच्च अदालत ने अयोध्या मसले की सुनवाई एक महीने में पूरी करने को कहा है.
सर्वोच्च अदालत ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा था कि वह उम्मीद रखते हैं कि 18 अक्टूबर तक इस मसले की सुनवाई पूरी होगी. साथ ही चीफ जस्टिस ने इसके साथ ही फैसला लिखने के लिए भी 1 महीने के वक्त की बात कही थी.