पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा की वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस के लगातार मामलों के बीच सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को बढ़ाने सहित इस कोरोना की महामारी से युद्ध और जरुरी फैसलों पर प्रस्ताव भी मांगा। इसी के साथ सभी राज्यों ने लॉकडाउन दो हफ्ते बढ़ाने की मांग की। इस दौरान पीएम मोदी ने ने मुख्य बात कही कि एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए आरोग्य सेतु एप ई-पास की तरह कार्य करेगा। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिलाते हुए कहा है कि देश में आवश्यक दवाएं काफी मात्रा में मौजूद हैं। साथ ही जमाखोरों को कड़ा आदेश दिया। उन्होंने लॉकडाउन पर कहा कि राज्य सरकारें एकताबद्ध दिख रही हैं कि इसे दो हफ्ते तक बढ़ाया जाना चाहिए।

पीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के निरंतर साझा प्रयासों से कोरोना से लड़ने में सहायता मिली है और इसका प्रभाव कम हुआ है, परंतु निरंतर देख-भाल की भी आवश्यकता है। साथ उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ने वाले कर्मचारियों को हर प्रकार के सुरक्षा साधन मुहैया कराए जाएं, पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि लॉकडाउन उल्लंघन पर काबू आवश्यक है और सामाजिक दूरी का पालन होना चाहिए।

वही, पीएम ने इस बात पर ध्यान दिया कि फार्म प्रोडक्ट की सीधी मार्केटिंग हो इसलिए कि मंडी में जमावड़ा न उमड़े और किसानों को अपने उत्पाद का दाम घर पर ही मिले। मुख्यमंत्रियों ने केंद्र से वित्तीय और राजस्व सहायता मांगी इसलिए कि कोरोना वायरस से प्रभावी तरीके से लड़ा जा सके।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *