पीएम मोदी ने मनमोहन पर साधा निशाना
संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी सांसदों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी हित से बड़ा देश है और यदि मैं भारत माता की जय बोलता हूं तो सवाल उठाया जाता है. हमको पार्टी हित की लड़ाई लड़नी है. हमको देशहित को बड़ा रखना है. पार्टी हित को पीछे रखना है.
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह पर हमला बोला है. मनमोहन सिंह का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को भारत माता की जय कहने में भी गंध आती है. आज़ादी के समय इसी कांग्रेस में कुछ लोग वंदे मातरम बोलने के खिलाफ थे. अब इन्हें “भारत माता की जय” बोलने तकलीफ हो रही है.
RANJANA