पीएम मोदी ने भारत की महान संस्कृति से कश्मीरी लोगों को जोड़ा: अमेरिकी सांसद
अमेरिकी सांसद पीट ओल्सन ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, मोदी देश में शांति स्थापित करने के लिए काम करते हैं। साथ ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर वहां के लोगों को भारत की महान संस्कृति से जोड़ने का काम किया है।
इसी दौरान ओल्सन ने कहा, ‘‘अनुच्छेद यह एक अस्थायी प्रावधान था, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर के लोगों को एक अलग कानून के साथ रहने के लिए मजबूर किया गया। अब वहां के लोगों के पास भी अन्य भारतीयों की तरह समान अधिकार हैं।
POSTED BY
RANJANA