पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्रकूट में करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 297 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। यह एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड क्षेत्र को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते से जोड़ेगा। इसके साथ ही यह बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास में मुख्य भूमिका निभाएगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर सरकार 14849.09 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
इस दौरान पीएम मोदी ने सभी को नमन किया। उन्होंने कहा, आप सभी को यहां देखकर आपके सेवक को भी ऐसी ही सहानुभूति हो रही है। किसान सम्मान निधि के लाभार्थी को ऋण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ा जाएगा।
RANJANA