पीएम मोदी ने फ़िल्म इंडस्ट्री की जागरुकता अभियान के लिए की प्रशंसा
कोरोना वायरस की महामारी की जंग में फ़िल्मी सितारे भी एकजुट होकर सरकार और संस्थाओं के साथ खड़े है। आर्थिक योगदान से लेकर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बॉलीवुड हस्तियां अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार ने दूसरे कलाकारों के साथ मिलकर एक गाना प्रदर्शित किया है। उम्मीद की रोशनी दिखाने वाले इस गाने को रीट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़िल्म इंडस्ट्री के प्रयासों की तारीफ की है।
इस दौरान पीएम ने लिखा, कि फिर मुस्कुराएगा इंडिया। फिर जीत जाएगा इंडिया। भारत लड़ेगा। भारत जीतेगा। हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री का बेहरीन उपक्रम। इस गाने के वीडियो की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से होती है। फिर कोरोना वायरस और लॉकडाउन से संबंधित सीन दिखाये जाते हैं। और फिर एक-एक करके कलाकार आते हैं। अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, विक्की कौशल, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, जैकी भगनानी, कृति सनोन, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडेय, रकुल प्रीत और शिखर धवन गाने में फीचर हुए हैं। ख़ास बात यह है कि सभी कलाकारों ने इस गाने में अपने हिस्से की शूटिंग अपने-अपने घरों से की है। इसके अतिरिक्त पीएम केयर्स फंड में भी अनेक सेलेब्स ने आर्थिक सहयोग देकर कोरोना से लड़ाई में अपनी हिस्सेदारी का मजबूती से अनुभूति करवाई है।
RANJANA