पीएम मोदी ने पोंगल, माघ बिहू और मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोंगल, माघ बिहू और मकर संक्रांति के अवसर पर शुभकामनाएं दी, इस दौरान उन्होंने ट्वीट किया, माघ बिहू आशा और समृद्धि का पर्व है. इस अवसर पर मैं सभी लोगों खास तौर पर असम की बहनों और भाइयों को शुभकामनाएं देता हूं. कामना करता हूं कि यह विशेष अवसर समाज में आनंद की भावनाएं बढ़ाए और ये पर्व अपने साथ सभी के लिए सेहत और समृद्धि लेकर आएं.
POSTED BY – RANJANA