पीएम मोदी ने कई दिग्गज हस्तियों के साथ की बैठकें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर सोमवार को जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद समेत दुनिया के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।
पीएम मोदी ने कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुक्यू मार्क्वेज नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मदू इसूफू, नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से भी मुलाकात की।