पीएम मोदी ने दिया ट्रेनी आईएएस को मंत्र
देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के मौके पर पीएम मोदी गुरुवार को गुजरात पहुंचे और केवडिया में स्टैचू ऑफ यूनिटी पर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “एक समय पर एक समस्या को हल करने की कोशिश कीजिए।” आगे पीएम मोदी ने कहा कि “भविष्य में जब आप कहीं तैनात हों तो वहां ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रॉब्लम और टोटल सलूशन’ की नीति पर काम करें।”
तो वहीँ सरदार पटेल की जन्मतिथि पर उनको याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सरदार साहब ने ही याद दिलाया था कि यह ब्यूरोक्रेसी ही है, जिसके भरोसे हमें आगे बढ़ना है, जिसने रियासतों के विलय में अहम योगदान दिया था। साथ ही सरदार पटेल ने दिखाया है कि सामान्य जन के जीवन में सार्थक बदलाव के लिए हमेशा एक बुलंद इच्छाशक्ति का होना जरूरी होता है।’
POSTED BY : KRITIKA