पीएम मोदी ने डिफेंस एक्सपो का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में Defense Expo 2020 का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, देश का सबसे बड़ा राज्य ‘उत्तर प्रदेश तो है ही, आने वाले समय में ये देश में रक्षा विनिर्माण के भी सबसे बड़े हब में से भी एक होने वाला है. ऐसे में नए दशक के इस पहले डिफेंस एक्स्पो का यहां होना, अपने आप में ख़ुशी का विषय है.’
पीएम ने कहा, ‘इस बार एक हज़ार से ज्यादा रक्षा विनिर्माण और दुनियाभर की डेढ़ सौ कंपनियां इस एक्स्पो का भाग हैं. इसके अलावा 30 से ज्यादा देशों के रक्षा मंत्री और सैकड़ों व्यवसाय प्रधान भी यहां उपस्थित हैं.’
RANJANA