पीएम मोदी ने डाल्टनगंज में रैली को किया संबोधित
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी ताकत से जुट गई है। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डाल्टनगंज में रैली को संबोधित करते हुए कहा, झारखंड की धरती और उसमे भी पलामू भाजपा के लिए एक मजबूत किला रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लातेहार में तीन दिन पूर्व शहीद हुए पुलिस के जवानों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। आज अगर पूरे भारत में कमल शान से खिला है तो इसमें बहुत बड़ी भूमिका यहां की जनता, भाजपा कार्यकर्ता और आप सबका आशीर्वाद की है। भाजपा की अगुवाई में एक स्थिर और मजबूत सरकार का दोबारा बनना यहां बहुत जरूरी है। क्योंकि झारखंड युवावस्था में है, अभी राज्य को जो दिशा मिलेगी, उसका झारखण्ड के भविष्य पर बहुत प्रभाव पड़ेगा। यहां का जनजातीय समुदाय, यहां के पिछड़े, दलित, वंचित, व्यापारी, कारोबारी, हर वर्ग कमल के निशान के साथ खड़ा रहा है।’
POSTED BY
RANJANA