पीएम मोदी ने झारखंड के दुमका में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के दुमका में चुनावी जनसभा में नागरिकता संशोधन कानून और झारखंड में विकास के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा, कांग्रेस और उनके साथी आग लगा रहे हैं. जो लोग ऐसा कर रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि कपड़ों से पता चल जाता है कि आग कौन लगा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘संसद ने नागरिकता से जुड़ा एक बदलाव किया, जिससे पड़ोसी देश में रहने वाले हिन्दुओं, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध और जैन को नागरिकता मिल सके. इसके लिए भारत की दोनों सदनों ने बहुमत से बिल पास किया. कांग्रेस और उसके सहयोगी इसके खिलाफ आग लगा रहे हैं.’
POSTED BY
RANJANA