पीएम मोदी ने जन औषधि दिवस पर दिया बयान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जन औषधि दिवस समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 7 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केंद्रों के साथ संवाद किया. बता दे पूरे भारत में इस योजना की उपलब्धि को मनाने के लिए 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है. इस दौरान पीएम ने कहा, ‘जनऔषधि दिवस सिर्फ एक योजना को सेलिब्रेट करने का दिन नहीं है, किन्तु उन करोड़ों भारतीयों, लाखों परिवारों के साथ जुड़ने का दिन है, जिनको इस योजना से बहुत राहत मिली है. हर भारतीयों के स्वास्थ्य के लिए हम 4 सूत्रों पर काम कर रहे हैं.’ जनऔषधि परियोजना, इसी की एक अहम कड़ी है.
RANJANA