पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू के सहयोग के लिए देशवासियों का किया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश ने कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए पेशवरों, चिकित्सा और अत्यावश्यक सेवाएं में लगे कर्मचारियों की थाली, ताली और घंटी बजाकर सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया.
पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से आग्रह किया था, कि लोग रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का आज्ञापालन करें और इस खतरे के चलते भी काम कर रहे डॉक्टरों, पैरा मेडिकल कर्मी, पुलिस और अन्य आवश्यक सेवाएं से जुड़़े कर्मियों की सराहना के लिए शाम पांच बजे अपने घरों पर ताली, थाली और घंटी बजाकर उनका उत्साह बढ़ाएं. वही, उनके इस आग्रह पर बच्चे, बूढ़े, आम लोग और खास सभी घरों से बाहर बालकनी, छत पर आए और ताली, थाली और घंटी बजाकर आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों का जोश बढ़ाया. इसी बीच प्रधानमंत्री ने लोगों की इस मनोभाव के लिए आभार जताया,
RANJANA