पीएम मोदी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को किया संबोधित
ओडिशा के कटक में पहले ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में पहले ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ की शुरुआत आज से ही हो रही है. ये भारत में खेलों के भावी के लिए एक बहुत बड़ा कदम है. खेलो इंडिया कार्यक्रम से देश में खेलों में सुधार हुआ है. पीएम मोदी ने कहा, अभियान से देश में बदलाव आया, खेल और खिलाड़ियों के स्तर में निरंतर सुधार हो रहा है. अभियान के तहत ग़रीब खिलाड़ियों की कौशल सामने आ रही है.
RANJANA