पीएम मोदी ने खास वीडियो शेयर कर नानाजी देशमुख और जयप्रकाश नारायण की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
समाजसेवी और भारत रत्न भारतीय जनसंघ के नेता नानाजी देशमुख की आज (शुक्रवार) 103वीं जयंती है। तो वहीँ इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। बता दें कि आज ही भारतीय स्वतंत्रता सैनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की भी जयंती है।
तो वहीँ वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि राष्ट्रसेवक नानाजी देशमुख और महान सामाजिक कार्यकर्ता को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। पीएम ने आगे लिखा की उन्होंने गांवों और किसानों के कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। राष्ट्रनिर्माण में उनका योगदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
वहीं, भारतीय स्वतंत्रता सैनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण को भी पीएम मोदी ने याद किया। पीएम मोदी ने उन्हें भी श्रद्धांजलि देते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि स्वतंत्रता संघर्ष में अपना बहुमूल्य योगदान तो दिया ही है साथ ही देश की आजादी के बाद भी उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा में भी अतुलनीय भूमिका निभाई है।
posted by : kritika