पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर सार्क देशों के प्रतिनिधियों से की बातचीत
कोरोना वायरस की महामारी से हर कोई देश इससे निपटने के लिए अपने स्तर पर फैसले ले रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क कोरोना इमरजेंसी फंड में उनके योगदान के लिए बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान का आभार जताया। इसी दौरान कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों के प्रतिनिधियों से बात की थी। पीएम मोदी ने इस बातचीत में कोरोना वायरस इमरजेंसी फंड का प्रस्ताव रखा था।
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका का आभार जताया। उन्होंने कहा, 1 मिलियन डॉलर के मदद के लिए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति का आभार जताया। इसके अतिरिक्त पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे का भी 5 मिलियन डॉलर के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पारस्परिक मदद से हम इस बीमारी प्रभावी रूप से लड़ पाएंगे। वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का भी धन्यबाद किया। उन्होंने कहा, कोरोना इमरजेंसी फंड में 1.5 मिलियन डॉलर के सहयोग के लिए मैं प्रधानमंत्री शेख हसीना का आभारी हूं।
RANJANA