पीएम मोदी ने की हरियाणा के चरखी-दादरी में रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के चरखी-दादरी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हरियाणा में चुनावी रैलियों के लिए नहीं आता हूं, ये मुझे खींचकर ले आता है. साथ ही कहा कि मैं यहां वोट नहीं मांगता हूं. तो वहीँ पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि आप मुझे चाहे जो भी कह लें, बैंकॉक-थाईलैंड से गालियां भी इंपोर्ट करनी हैं तो कर लीजिए, लेकिन राष्ट्रहित में लिए गए फैसलों को विरोध मत कीजिए और हिंदुस्तान की पीठ में छुरा मत घोंपिए.
वहीँ पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बेहतर भविष्य के लिए, वहां के वास्तविक एकीकरण का फैसला लिया गया है और आपकी भावनाओं के अनुरूप अनुच्छेद 370 से देश को मुक्ति दिला दी गई है.
POSTED BY : KRITIKA