पीएम मोदी ने की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक
बैंकॉक से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड़ में दिखाई दिए है। वहीँ इस तीन दिवसीय दौरे से वापस आते ही पीएम मोदी ने दिल्ली में प्रदूषण और गुजरात में आए महा तूफान को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमे प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा और प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार पीके सिन्हा उपस्थित रहे है।
साथ ही बता दें कि दिवाली के बाद से ही दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण चरम पर है। इससे यहां के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ पिछले 24 घंटों में हालात में थोड़ी सुधार हुई है। दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों जैसे गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में रहने वाले लोगों को प्रदूषण से कुछ हदतक राहत भी मिली है।
POSTED BY : KRITIKA