पीएम मोदी ने की लॉकडाउन 3 मई तक जारी रखने की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने की घोषणा की है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार लॉकडाउन को लेकर 15 अप्रैल को नए दिशानिर्देश जारी करेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार लॉकडाउन का पालन और सख्ती से किया जाएगा. वहीं, जिन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामला नहीं मिलेंगे वहां 20 अप्रैल से कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी. यद्पि, पीएम मोदी ने यह भी कहा कि छूट के बाद पहला मामला मिलते ही फिर से उस इलाके में पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया जाएगा.
बता दे मोदी सरकार ने पहले ही लॉकडाउन बढ़ाने के लिए इंगित का दिया था कि लॉकडाउन कुछ दिन के लिए और बढ़ाया जा सकता है. कोरोना वायरस के विरुद्ध भारत की लड़ाई में ये चौथा मौका है जब पीएम मोदी देश को संबोधित किया. इसी के साथ ही भारत में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया, घर से बाहर निकलने के नियम अधिक कड़े होंगे, चुने हुए स्थानों पर गरीब लोगों को कुछ शर्तों के साथ रियायत दी जाएगी, देश में 220 लैब कार्य कर रही हैं, और 1 लाख से अधिक बेड तैयार हैं, पहले से अधिक कठोरता से लॉकडाउन लागू होगा, सोशल डिस्टेंस और मास्क ध्यान रखना है, किसी को नौकरी से ना निकाला जाये, आरोग्य सेतु एप जरूर डाउनलोड करें, भारत ने समय पर एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू की, दुनिया के बड़े बड़े देशों की तुलना में भारत के हालात बेहतर है, भारतवासियों की जिंदगी से बढ़कर कोई चीज नहीं. राज्य सरकारों ने भी बहुत उत्तरदायित्व से कार्य किया है, लॉकडाउन और सामाजिक दूरी बनाए रखने से बहुत सहायता मिली हैं|
RANJANA