पीएम मोदी ने की मुकेश अंबानी के फैसलों की सराहना: कोरोना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से कोरोना की जंग में आम लोगों की सहायता के लिए किए गए फैसलों की सहराना की है. इस दौरान पीएम ने कहा कि रिलायंस की पूरी टीम कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में अच्छा दान दे रही है. वही, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये की मदद राशि देने की घोषणा की है. पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कंपनी महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 5-5 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं मुकेश और नीता अंबानी जी को पीएम-केयर्स में योगदान देने और कोरोनो वायरस से बचने के लिए उनके अन्य कामों के लिए धन्यवाद देता हूं.
RANJANA