पीएम मोदी ने किसान क्रेडिट कार्ड पर लिया बड़ा फैसला
मोदी सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन में किसानों को राहत देने के लिए बड़ा निर्णय लिया है. इस दौरान किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंकों से लिए गए सभी अल्पकालिक फसली कर्जों के भुगतान की तारीख दो माह तक बढ़ा दी है. बता दे इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है. इसका लक्ष्य यह है कि अब किसान 31 मई तक अपने फसल ऋण को बिना किसी बढ़े ब्याज के केवल 4 प्रतिशत प्रति वर्ष के पुराने रेट पर ही भुगतान कर सकते हैं. इससे करीब 7 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड धारक परिवारों को सहायता मिलेगी. वही, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है.
RANJANA